विश्वशांति निर्मल ध्यान केन्द्र,
गिरनार तलैटी, भवनाथ, जूनागढ़ (गुज.)
चारित्रचक्रवर्ती आचार्य श्री शांतिसागर जी (दक्षिण) एवं प्रशममूर्ति आचार्य श्री शांतिसागर जी (छाणी) की मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह के अवसर पर
राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी दिनांक 15 एवं 16 फरवरी 2020 का भव्य आयोजन हुआ.जिसमे लगभग 50विद्वानों ने सहभागिता की गिरनार क्षेत्र की महत्ता एवं आचार्य श्री निर्मल सागर जी के क्षेत्र सरक्षण मे योगदान पर आलेख वाचन हुए
समिति की ओर से सभी विद्वानों का भव्य स्वागत किया गया
डा. ममता जैन
No comments:
Post a Comment