कोठारी इंटरनैशनल स्कूल में २७ जनवरी से लेकर ३० जनवरी तक विज्ञान उत्सव तथा साहित्य उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया ।इस उपलक्ष्य पर विषय विशेषज्ञों ने इन क्षेत्रों में उनके कार्य और उनके विचारों को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया। 'विज्ञान उत्सव 'कार्यक्रम का प्रारम्भ अरोमोडलिंग के ज्ञाता श्री रोचन कुलकर्णी से हुआ उन्होंने छात्रों को अरोमोडलिंग से संबंधित जानकारी दी। श्री ओम जाधव (सी. ए. सी. डी. पुणे )ने सुपर कंप्यूटर के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों की कंप्यूटर से पहचान कर दी। श्री सारंग सहस्त्रबुद्धे जी ने खगोलशास्त्र के बारे में जानकारी देकर बच्चों की जिज्ञासा को और बढ़ाया।
'साहित्य उत्सव' के उपलक्ष्य पर अंग्रेजी भाषा की लेखिका श्रीमती प्रियंका वर्मानी, मंजिरी प्रभू आदि लेखिकाओं ने अपने विचारों को छात्रों के समक्ष प्रस्तुत किया और छात्रों को लेखन कार्य के लिए प्रेरित किया।हिंदी भाषा की लेखिका डॉ o श्रीमती ममता जैनजी (पुणे ) ने छात्रोंसे संवाद साधते हुए कहानी तथा कविता लेखन के तथ्यों से परिचित करवाया अपनी कुछ कविताओं का गायन कर साहित्य में हिंदी भाषा के महत्व को उजागर किया ।
No comments:
Post a Comment