राष्ट्रीय साक्षरता मिशन

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

यह उस गलिच्छ बस्ती से स्कूल आता था , जहां गरीबी का एक छत्र राज था | माँ -बाप सिर्फ इसलिए स्कूल भेजते  थे कि एक तो स्कूल की फ़ीस नहीं लगती थी और दूसरे अभी उसे अभी कहीं काम नहीं मिला था | 

आज स्कूल का इंस्पेक्शन होने वाला था मास्टरों ने पहले ही खास -खास हिदायतें दे रखी थी | वह रोज की तरह आज फिर लेट आया था और रोज की तरह ही डांट खाकर खड़ा हो गया | भूगोल के मास्टर अपने विषय के अनुसार सख्त थे | आते ही उन्होंने पूछा -

" बताओ ,भारत के किस प्रान्त मेँ गेहूं का भंडार है ?"

वह  चुप रहा | सड़ाक से एक बेत उसके हाथ पर पड़ी , मनो कह रही है बता दे पंजाब को | पर वह उसकी बात नहीं समझ सका और चुप-चाप अपना हाथ भूखे पेट पर सहलाने लगा | 

मास्टर ने गुस्से से दूसरा सवाल पूछा - " अच्छा बताओ , भारत में कपड़े की मिले सबसे अधिक कहाँ पर है ?"

वह फिर चुप | सड़ाक से दूसरी बेंत उसके दूसरे हाथ पर पड़ी , मानो कह रही है बंबई में | उसे फिर बेंत की बात समझ में नहीं आयी | वह चुप - चाप खड़ा रहा | उसकी आँखे छल छला आई | उसने एक हाथ अपनी चढ्डी के विशेष फ़टे भाग पर रखा और दूसरे हाथ की आस्तीन से अपने आंसू पोछने लगा | पर आस्तीन इतनी फ़टी थी की उसकी पूरी बांह भीग गई | 

आँखे मलते - मलते उसके जी मेँ आया चीख - चीखकर कहे की न तो भारत मेँ गेहू के भंडार है और न ही कपड़े की मिलें | वह ते चुप ही रहा , पर उसकी चुप्पी पूरी शिक्षा प्रणाली से पूछ रही थी , क्या ये प्रश्न मुझसे पूछने का किसी को हक है ?

 

घनश्याम अग्रवाल  

 

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular