शाॅल - श्रीफल के स्थान पर विद्वानों को भेंट किये हेलमेट
गिरनार। पिछले दिनों विश्वशांति निर्मल ध्यान केन्द्र, गिरनार में गिरनारगौरव आचार्य श्री निर्मलसागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में उनके आशीर्वाद एवं प्रेरणा से द्विदिवसीय राष्ट्रीय विद्वत् संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न प्रान्तों से आगत 55 विद्वानों को उनके सम्मान में शाॅल-श्रीफल के स्थान पर हैलमेट भेंट किये गये। संगोष्ठी के संयोजक बताया कि केन्द्र सरकार के ‘‘राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा हेलमेट लगाओ मिशन’’ को पूर्ण सफल बनाने की दृष्टि से उन्होंने ही यह सलाह दी थी। परिवार में हैलमैट रहता है तो उसका उपयोग भी सदस्य कर लेते हैं। ट्रस्ट के ट्रस्टी ज्ञानचंद जी मुंबई, और शांतिसागर द्वय की प्रतिमा प्रतिष्ठापना कर्ता अभय जैन जयपुर ने सभी विद्वानों को तिलक-माला पहना कर हेलमेट भेंट किये।
No comments:
Post a Comment