शिमला राज्य में होली का त्यौहार
शिमला राज्य में होली का त्यौहार एक खास अंदाज में मनाया जाता है सर्दी के कारण होली सूखे रंग और गुलाल के अलावा बर्फ से खेली जाती है ऐसा इसलिएकि इस समय तक हिमाचल घाटी बर्फ से अधिकतर भरी रहती है इस दौरान यहां पर्यटकों की संख्या भी अच्छी-खासी रहती है जिस कारण यहाँ बर्फ से होली खेलने की परंपरा शुरू हो गई है
प्रदेश के कुल्लू जिले में इस पर्व की शुरुआत वसंत पंचमी के दिन से ही हो जाती है इस दिन भगवान रघुनाथ जी की पालकी को उसी अंदाज़ में बाहर निकाला जाता है जैसा दशहरे के अवसर पर होता है इस दिन भगवान रघुनाथ जी का विशेष श्रृंगार किया जाता है शाही जलेब निकाली जाती है रघुनाथ जी के साथ हनुमान जी की प्रतिमा को होली का टीका लगाया जाता है लोग जलेब में शामिल होकर एक दूसरे पर रंग बरसाते हैं और नाचते गाते वसंतोत्सव के साथ होली की शुरू की जाती है इसलिए कहीं लोग हनुमान जी का वेश धारण करते हैं त्योहार होली के दिन तक चलता है बाकी होली की सारी रस्में इस दिन के बाद रघुनाथ जी के मंदिर में ही निभाई जाती हैं यह अपने आप में एक अनोखी और विशिष्ट परंपरा है।
No comments:
Post a Comment