स्नेह मिलन

  6-2-2020को अजमेर में महिला महा समिति द्वारा जिला स्तरीय स्नेह मिलन कार्य क्रम का सफल आयोजन किया गया ।            
इस कार्यक्रम में अजमेर जिले के किशनगढ़ संभाग ने हास्य नाटिका, नसीराबाद संभाग ने डांडिया, ब्यावर संभाग ने देश भक्ति,केकडी संभाग ने बसंती धूम, दूदू संभाग ने पंजाबी धूम, अजमेर सभांग ने राजस्थानी थीम पर अपना सास्कृतिक कार्यक्रम दिया ।इस तरह से समस्त संभागो ने🤝 एकता में अनेकता 🤝की  प्रस्तुति दी।संभागो का उत्साह देखने लायक था ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular