*हिंदी लेखिका संघ मध्य प्रदेश,शुजालपुर, जिला शाजापुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस13 वाँ स्थापना दिवस एवं 5 वाँ महिला उद्यमी मेला, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम तीन चरणों में संपन्न*
5वाँ उद्यमी मेला 21 से ज्यादा स्टॉल के साथ सफलतापूर्वक संपन्न। तत्पश्चात् महिला गोरव, महिला रत्न एवं विशेष सम्मान उपाधियां प्रदान कर सम्मान समारोह एवं स्थापना दिवस मनाया गया । शुजालपुर शाखा अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी जी अग्रवाल की काव्य पुस्तिका "काव्य कुंज"का विमोचन माननीय विधायक महोदय इंदर सिंह जी परमार एवं गजेंद्र सिंह जी सिसोदिया के कर कमलों द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment