तपस्वी भरतजी की तरह रहै 21 दिन -ब्र. त्रिलोक़ जैन धर्म मित्रों कल रात देश के राजा ने घोषणा की 21 दिन देश बंद रहेगा / प्रश्न है 21 दिन क्या करें , विचार करें कि हम सब जीवन की आपाधापी में संघर्षमय जीवन में व्यापार की उठापटक में ,नौकरी के चक्कर में ,जो काम नहीं कर पाते थे, उन कामों पर इन दिनों ध्यान दें /जैसे कि व्यस्तता के चलते आप अपने बच्चों को समय नहीं दे पा रहे थे ,संस्कार नहीं दे पा रहे थे वह इन दिनों दे / आप अपनी मां बाप की सेवा नहीं कर पा रहे थे वह इन दिनों करें /तुम्हारे अंदर कुछ लिखने का मन था उसी लिखें /आप व्यस्तता के चलते सामायिक ध्यान प्रार्थना से दूर थे चलो इन महान कार्यों को करें /कुल मिलाकर जैसे पांडवों ने अज्ञातवास में ,भगवान श्रीराम ने 14 वर्ष के वनवास में /उस अनुरूप जीवन शैली को अपनाया था /यदि हम सब ने भी इन 21 दिनों में समय के अनुरूप जीवनशैली को अपना लिया तो सच मानिए यह 21 दिन 21 फल से कट जाएंगे /आप देखो !भारतिय संस्कृति की महिमा राम को तो बनवास मिला और उन्होंने उस बनवास को भी हंसते हंसते स्वीकार कर लिया , तो क्या हम 21 दिन अपने घर में भी नहीं रह सकते, भारत को राज्य मिला था फिर भी भारत ने अपने आप को एक कुटिया में बंद कर लिया था, उन्होंने वनवासी जीवन राज्य के अंदर रहते हुए जिया था / जब राम अयोध्या लौटे थे तो यह पहचानना कठिन था बन मे राम रहे कि भरत रहे /हम ऐसे महान देश के नागरिक हैं / अपने अतीत को भी याद करें / समय का क्या है आता है चला जाता है /हर घटना, हर विपत्ति कुछ ना कुछ संपत्ति देकर जाती है /वशर्तें हम समय का, अपनी शक्ति का श्रेष्ठतम सदुपयोग करें / इस समय संपूर्ण मानवता का जीवन खतरे में है /यदि खतरे में नहीं होता तो सरकार अपनी राजस्व की हानि क्यों करती /हम अपनी हानि के बारे में तो विचार रहे है /जरा सोचो सरकार को भी कितनी बड़ी आर्थिक हानि है / आने वाला समय आपसे हमसे और त्याग की मांग करेगा /अतः इन दिनों संयमित जीवनशैली अपनाएं /मुझे प्रसंग याद आ रहा है जब भरत मिलाप के समय भरत जी एक ऋषि के आश्रम में रात्रि विश्राम को रुके ,तो वहां पर भरत जी ने सबको आज्ञा दी ,यह ऋषि का आश्रम है ,यहां वस्तुओं का उपयोग करें भोग नही, दुरुपयोग नहीं / प्रसाद की तरह ग्रहण करें /इन दिनों हम सब को भी यही करना है /जितने में मेरा जीवन चल जाए उतना ही ग्रहण करना है /अपने पड़ोसी का ध्यान रखना है /सड़क पर कोई भूखा है अपने दरवाजे के आसपास कुत्ते बिल्ली गाय आदि का भी ख्याल रखना है /जियो और जीने दो को चरितार्थ करना है /परहित सरस धर्म नहीं भाई यह याद रखना है / और आपस में दूरी बना कर रखना है /बहुत अच्छा हो इन दिनों को किसी बड़ी विपत्ति की पूर्व सूचना मान कर ,हम सब इन दिनों को संयम के साथ व्यतीत करें /अंसम का त्याग करें ,और अपने अपने इष्ट से सबके सुख की कामना करें /यही इस समय की मांग है /व्यर्थ के प्रलाप को छोड़े ,आओ मिलकर अपने अपने घर में एक तराना छेड़ें /हम होंगे कामयाब ,हम होंगे कामयाब , एक दिन एक दिन /जय भारत जय वंदे मातरम /हिंदू नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाओं के साथ |
क्या करें 21 दिन
Featured Post
महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न
उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular
-
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज की दीक्षा शताब्दी वर्ष पर विशेष चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज पर तिर्यंचोंकृत...
-
स्मित रेखा औ संधि पत्र 'आंसू से भीगे आंचल पर/ मन का सब कुछ रखना होगा/ तुझको अपनी स्मित रेखा से/ यह संधि पत्र लिखना होगा ' कामायनी ...
-
* नैतिक मूल्यों का बढ़ता अवमूल्यन* *डॉ ममता जैन पुणे* ईश्वर द्वारा रची गई सृष्टि की सर्वोत्तम कृति है मानव क्योंकि मानव एक बौद्धिक व ...
-
जैन संतों की चर्या से प्रभावित होकर आज मिसेज यूनिवर्स 2019 सविता जितेंद्र कुम्भार निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज जी ससंघके चरणों म...
-
जैन अल्पसंख्यकों का हिंदी साहित्य में योगदान डॉ संध्या सिलावट भारत एक हिन्दू बहुल राष्ट्र है। इसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 199...
No comments:
Post a Comment