महिला-सशक्तीकरण क्यों ? स्त्री-सशक्तीकरण क्यों नहीं ?? -(भाषा-संशय-शोधन’ -25, कमलेश कमल) # प्रश्न : हम ‘महिला-सशक्तीकरण’ शब्द ही पढ़ते, लिखते और सुनते हैं , ‘स्त्री-सशक्तीकरण’ नहीं। क्यों ? #उत्तर : वस्तुतः, प्रश्न का उत्तर इन शब्दों की व्युत्पत्ति में ही छिपा है । #‘स्त्री’ शब्द की व्युत्पत्ति ‘ स्त्यै’ धातु से हुई है जिसकी व्याख्या यास्क, पाणिनि से लेकर पतंजलि सरीखे आचार्यों ने की है । # लेकिन ये सभी व्याख्याएँ इस शब्द की देहवादी व्याख्याएँ हैं । यास्क ने जहाँ इसे लज्जा से अभिभूत नारी माना , वहीं पाणिनि ने इसे ‘शब्द इकट्ठा करने वाली या गप्पी-बकवादी’ माना। #पतंजलि ने इसे ‘शब्द-स्पर्श-रूप-रस-गंध’ आदि गुणों का समुच्चय माना । # इस तरह ये सभी व्याख्याएँ देह तक सिमट गईं । # लेकिन यह इन आचार्यों की सीमा नहीं , इनके युगों, समाजों की सीमा थी । # ध्यान रहे कि ‘त्रिया-चरित्र’ शब्द के मूल में भी यह ‘स्त्री’ शब्द ही है । ‘स्त्री’ से त्रिया और त्रिया से ही ‘तिरिया- चरित्तर’ शब्द बना जो एक नकारात्मक शब्द है । # दूसरी तरफ ‘महिला’ शब्द की व्युत्पत्ति ‘महा’ धातु से हुई है जिसका अर्थ है: ‘ आदर ,पूजा करना, महान.. इत्यादि ।’ इस तरह यह शब्द आदर का भाव लाता है और औरत को देह की परिधि से ऊपर उठा मस्तिष्क और बुद्धि से जोड़ता है। यही कारण है कि हमें ‘महिला-सशक्तीकरण’ शब्द का ही प्रयोग करना चाहिए, ‘स्त्री–सशक्तीकरण’ का नहीं । # अगर देखा जाए तो स्त्री, महिला, नारी ,औरत, रमणी ,उर्मिला ,जाया, भार्या ,पत्नी ...कामिनी इन सभी शब्दों के मूल में ही इनका अर्थ छिपा है , जिसे समझ लेने से इन शब्दों के अर्थपरक विभेद हम समझ लेते हैं । # नारी शब्द की व्युत्पत्ति ( नर +ई ) से हुई है । इसका अर्थ हुआ - नर का स्त्रीलिंग रूप । वैसे, नर शब्द की व्युत्पत्ति हुई है ‘नृ’ से जिसका अर्थ है - नेता या वीर । # ‘रमणी’ शब्द का अर्थ है - युवती या सुंदर स्त्री जिसके साथ मन रमे । # ‘भार्या’ शब्द का अर्थ है- किसी की विवाहिता नारी या पत्नी /जोरू । # ‘उर्मिला’ शब्द का अर्थ है ‘जुनून की लहर’ अर्थात जिसे देख कर मन में लहर उठे । #आप जिस की कामना करते हैं -कामिनी है । # वह स्त्री जो किसी बालक/ बालिका को जन्म दे चुकी हो , वह जाया है । # असहाय स्त्री के लिए अबला शब्द है , जिसका अर्थ है -जिसमें बल नहीं है । इसका विलोम है -सबला। # औरत शब्द मर्द का विलोम है , लिंग सूचक है (लिंग का अर्थ पहचान) # इस तरह हम देखते हैं कि भले ही ये सारे शब्द ‘स्त्री’ के पर्यायवाची हैं , पर सभी शब्दों के अर्थ में विभेद है । हम ‘स्त्री’ की जगह ‘महिला’ नहीं लिख सकते। अतः, हमें इन शब्दों के प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए । # महिला दिवस पर सभी महिलाओं को यथेष्ट सम्मान देता हूँ। जय हिंद ! जय हिन्दी !! आपका ही , कमल |
महिला-सशक्तीकरण क्यों ? स्त्री-सशक्तीकरण क्यों नहीं ??
Featured Post
महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न
उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular
-
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज की दीक्षा शताब्दी वर्ष पर विशेष चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज पर तिर्यंचोंकृत...
-
स्मित रेखा औ संधि पत्र 'आंसू से भीगे आंचल पर/ मन का सब कुछ रखना होगा/ तुझको अपनी स्मित रेखा से/ यह संधि पत्र लिखना होगा ' कामायनी ...
-
* नैतिक मूल्यों का बढ़ता अवमूल्यन* *डॉ ममता जैन पुणे* ईश्वर द्वारा रची गई सृष्टि की सर्वोत्तम कृति है मानव क्योंकि मानव एक बौद्धिक व ...
-
जैन संतों की चर्या से प्रभावित होकर आज मिसेज यूनिवर्स 2019 सविता जितेंद्र कुम्भार निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज जी ससंघके चरणों म...
-
जैन अल्पसंख्यकों का हिंदी साहित्य में योगदान डॉ संध्या सिलावट भारत एक हिन्दू बहुल राष्ट्र है। इसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 199...
No comments:
Post a Comment