दिनांक -26 फ़रवरी 2020.
मानसरोवर, जयपुर।
“नारी कभी ना हारी”लेखिका साहित्य संस्थान एवं “सपनास ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट “ के तत्वावधान में श्रीमती शकुंतला शर्मा (पूर्व सहायक निदेशक )के काव्य संग्रह “मन-मुक्ता”’का लोकार्पण समारोह , मुंबई से पधारी सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती सुधा अरोडा के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार सुधा अरोरा जी ने नई लेखिकाओं से लेखन की कला व बारीकियों पर भी चर्चा की। उनके अनुसार हर महिला में लेखन की प्रतिभा होती है, बस उसे बाहर निकालने की ज़रूरत है। पुस्तक की समीक्षा युवा साहित्यकार डॉक्टर आशा शर्मा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूजा उपाध्याय ने पुस्तक पर अपने विचार व्यक्त किये। महिलाओं को लेखन के प्रति उत्साहित करते हुए ‘नारी कभी ना हारी ‘पर अपनी कविता भी सुनाई। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती वीना चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की गतिविधियों से अवगत कराया। उपाध्यक्ष नीलम सपना ने भी सभी का आभार करते हुए सभी को भोजन के लिए आमंत्रित किया। श्रीमती मीनाक्षी माथुर ने अपने कुशल मंच संचालन से समा बांधे रखा।
कमलेश शर्मा,(सचिव)
“नारी कभी ना हारी “लेखिका साहित्य संस्थान,
जयपुर।
No comments:
Post a Comment