खामोशी

                      ----------

                             डॉ सरोज गुप्ता सागर म प्र

 

 

कोरोना लाया बड़ी खामोशी--

हर तरफ खबरों की है गर्मजोशी

 

दर्द के अनदेखे दर्द से सभी हैरान हैं

 पड़ौसी कोरोना संक्रमित तो नहीं यह बात,

कान तक न आ जाए परेशान हैं।

वातावरण में है बड़ी चिंताजोशी --

कोरोना लाया बड़ी खामोशी--

 

आपदा चंददिनों की मेहमान है,लोग हैरान हैं,

यह कोई अफवाह नहीं,खबर गर्म और हैवान है,

टेलीविजन दिखा रहा सिर्फ कोरोना रोग।

गुमसुम से बैठे सभी लोग, करें प्राणायाम योग

इसी में है सबकी शाबाशी।

कोरोना लाया बड़ी खामोशी--

 

अब चलो खुद पर भी कुछ भरोसा करलें,

मुसीबत की बलाओं- सुरंग से बाहर हो लें

ईश्वर पर भरोसा रखें, करें स्वस्थ्य जीवन की प्रार्थना 

इसतरह चुप न रह अब तोड़े उदासी

कोरोना लाया बड़ी खामोशी--


 

 



 



 















ReplyForward