महासभा के माध्यम से भोजन सामग्री का वितरण 

 

 

जैन समाज  की प्राचीन संस्था दि 0 जैन महासभा के माध्यम व श्री निर्मल कुमार जी सेठी के मार्गदर्शन मे पूरे भारत में  भोजन सामग्री का वितरण का काम टीम लीडर के सहयोग से हो रहा है वे  बहुत कठिन परिस्थितियों में जो  सदस्य  काम कर रहे है वे  सामान्य नहीं बल्कि समाज के प्रतिष्ठित परिवार से है किसी ने एक दुसरे का चेहरा नहीं देखा परन्तु महासभा नाम का एक विश्वास व सबके मन में अपना साधर्मी भाई व उसका परिवार भूखा न रहे ये लक्ष्य लेकर चले तो कारवाँ बनता चला गयाकार्यकर्ता   देश के हर कोने में पहुँचने का प्रयास कर रहे है देश के हर कोने से  सुचना आ रही है हर दिन २५० से ३०० परिवार की ओर से सहायता की माँग आती है जो कम साधन व कम कार्यकर्ताओं के बावजूद  पू री करने का प्रयास कर रहे है  दक्षिण भारत जैन धर्म स्थान ४०० किट पहुँचाने का संदेश आया  इस पर निर्णय लिया जा रहा है  सामग्री भी पहुँचानी व आन लाईन पेमेंट भी करना है व दुर दराज गाँव में सामग्री पहुँचाने के लिये टीम लीडर व कहीं पर महिला कार्यकर्ता अपने पति से स्कूटर पर बैठाकर सामने पहुँचाने का काम कर रहे हैं .भरत कासलीवाल  ,जमनालाल जी हपावत ,संदीप जैन  आदि पूर्ण निष्ठां से लगे हुए है। 

  चित्रकूट २ किट 

इलाहाबाद २ किट 

कटरा   ५ किट 

खजोहरी २ किट 

प्रतापगढ़ 1किट

इलाहाबाद १ किट 

फ़िरोज़ाबाद उत्तर प्रदेश १७ किट 

 इतने लोगो तक किट पहुचाने का कार्य हो गया 14/4/2020 तक

Muzaffarnagar (UP)

12.4 me 19 किट 

13.4 me  20किट 

14.4 me  28 किट 

Total 67 किट 

बुंदेलखंड टीम 3 किट 

Sandip jain gurgaon

 २ किट 

Aurangabad  महाराष्ट्र में ९ किट 

महावीर जी ठोले ने 

Sunanda Jain 

Delhi Mai  kal 5aaj  9 kit bheje hai.कुल १४ किट 

जोधपुर में दवाई पहुँचाने का काम हमारे संयोजक श्री संदीप जी जैन 

मै उ० प्र० का लीडर

आज दो किट मेडिसन द्वारा 

दिया गया 

(1)कानपुर 

(2)प्रतापगढ़

Kolhapur और कुम्भोज बाहुबली के 45 किट

मुंबई टीम द्वारा आज तक कुल १२ कीट वितरित की गयी हैं। 

7 tardev navin bhai ne di 

1 parel

2 bhayander

डोंबिवली 

अंधेरी 

कमाठीपुरा 

ये सुरेश जी बंबोरिया, मुम्बई

आज इनका जन्मदिन है, लेकिन वो सब छोड़ के मुम्बई में अपनी योजना द्वारा लोगो को मदद पहुचा रहे है।

उनके इस जज़्बे को सलाम ।

ऐसे कार्यपसन्द लोग हो तो देश मे कोई जैन भाई भूखा नही रह सकता

साथी हाथ बढ़ाना

केकडी राजस्थान ४ किट 

D A Patil से बात हुई सांगली महाराष्ट्र के चार गाँव में ५० किट दी 

चिकुडी कर्नाटक मे ५० किट दी 

कोलहापुर में १२०  किट आज तक मिलाकर २२० किट का वितरण किया 

कारंजा महाराष्ट्र २ किट 

सागर मध्यप्रदेश १ किट 

गुलबर्गा कर्नाटक  १५ किट

अमरावती महाराष्ट्र ७ किट हमारे अमरावती के टीम लीडर सागर सव्वालाखे में शहर से *15 किमी दुर अपनी टु व्हीलर से जाकर हमारे उस भाई को राशन पहूँचाया है, जिसके गांव में राशन की दुकान भी नहीं थी,* उपर चित्र में उनका घर देखे । सागर भाई को बहोत बहोत साधुवाद....

नासिक ८ किट

भोपाल में अनिल जी १ किट 

इंदौर में १६ किट 

मै उ० प्र०  ,का टीम लीडर हूँ

 मै आज 15/4/2020 को कानपुर के एक समाज के घर में अर्जेन्ट आपरेशन होना था जो कि मै हेड आफिस महासभा से बात करके उनको तुरन्त मदद करने के लिये है कर दिया और उस परिवार ने महासभा को बहुत आभार है 

 अशोक जी सेठी ने बताया बेंगलुरु में ९ किट दी

उदयपुर ज़िले राजस्थान में महेश जी गडीया ने १६ किट दी  

जयपुर १ किट 

बेलगाम कर्नाटक ८ किट 

लातूर महाराष्ट्र २४ किट

2 kit mukesh jain ahmedabad

आज 3किट दिए Aurgabad में भारती बाकलीवाल

 भारतीजी बाकलीवाल ने औरंगाबाद में एक महिला के घर किट पहूंचाई। विशेष बात है कि वे महिला होकर खुद अपनी गाडी पर किट लेकर गई और जिन्हें दिया उस 70 वर्ष की महिला को कँन्सर है, आप साथ के फोटो में उनके घर की स्थिति भी देख सकते हो। 

धन्यवाद भारतीजी आपकी मेहनत के लिए...

Today 6 kits distributed in Kolhapur and 5 in Bangalore....

हाथरस मे 10 किट वितरित की है इस तरह ये समाचार अभी रात में  लिंखते समय तक किट वितरण सुचना आ रही है यह सब समाज के सहयोग से ही संभव हो रहा है j