महावीर जयन्ती पर विशाल मानव सेवा अभियान*
*महावीरजी क्षेत्र कमेटी की ओर से महावीर जयन्ती पर विशाल मानव सेवा अभियान*
इस समय पर क्षेत्र की विलक्षण परोपकारी पहल, सर्वत्र हो रही है प्रशंसा
*****************************

देश -विदेश में फैले जानलेवा घातक कोरोना वायरस की वर्तमान भयावह परिस्थिति में राज्य सरकार ने सभी सार्वजनिक और धार्मिक कार्यक्रमों को प्रदेश में आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगा दिया है। इस समय जब सारे आयोजन निरस्त कर दिए गए है। *तब श्री महावीर जी क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशू कासलीवाल ने बताया कि आगामी 06.अप्रैल सोमवार को समस्त जैन बन्धुओ के लिए "महावीर भगवान के जन्म कल्याणक यानि महावीर जयंती का पावन पर्व आ रहा है। उक्त पर्व पर महावीरजी अतिशय क्षेत्र की पहल पर 6 अप्रैल 2020 को प्रातः 11.00 बजे भट्टारक जी की नसियां पर राज्य सरकार( प्रशासन) के समन्वय से समस्त जैन बंधुओं और समाज के आर्थिक सहयोग से जयपुर शहर में निवास कर रहे लगभग 5000 निशक्त एवं निर्धन परिवारों को राशन सामग्री (कच्चा सामान) वितरित करने का कार्यक्रम बनाया गया है।*

उक्त सामग्री के एक पैकेट का कुल वजन लगभग नो किलो है। जिसकी रुपये 415/- की लागत आयेगी। यह सामग्री पाँच व्यक्तियों के परिवार के लिए 5-6 दिवस तक दोनों समय के लिए पर्याप्त होगी

इस शुभ अवसर पर जो बंधु इस विशेष परोपकारी कार्य मे सहयोग करना चाहे तो वो नीचे लिखे संपर्क सूत्र पर अथवा सीधे निम्न लिखित सप्लायर/विक्रेता के नाम का चैक भिजवा सकते हैं।

यदि आप चाहे तो सीधे बैंक खाते में भी राशि ट्रांसफ़र कर सकते हैं। जिसकी सूचना संपर्क सूत्र को अवश्य देवे ताकि पूरी पारदर्शिता बनी रहे।
*सप्लायर /विक्रेता:-* Name- sugan Chand shyam sunder Mobile no- 99285 17616 Bank- kotak Mahindra bank Branch- vidhyadhar nagar,Jaipur Ifsc code- KKBK0003542 Account no- 0911875858

महावीर जयंती पर मानव सेवा के कार्य की इस योजना के बारे में *अध्यक्ष : सुधांशु कासलीवाल* ,(98290 50067) *उपाध्यक्ष: एन. के. पाटनी* (9414034006) *उपाध्यक्ष एस. के. जैन* (9990199005) *मंत्री :महेंद्र कुमार पाटनी* (9829499222) *कोषाध्यक्ष : विवेक काला* ( 9829066611), *संयुक्त मंत्री : सुभाष जैन* (9829066438), *उमराव मल संघी* (9829013061) एवं *कार्यक्रम समंवयक: भारत भूषण जैन* ( 9828363615 ) से सम्पर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment