मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹100000 (एक लाख ) का चेक
गिरनार गौरव जैन आचार्य श्री 108 निर्मल सागर महाराज जी की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित विश्व शांति निर्मल ध्यान केंद्र संस्था जूनागढ़ गिरनार द्वारा भगवान महावीर स्वामी जन्म जयंती के उपलक्ष में मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹100000 का चेक कलेक्टर श्री सुधीर परिधि एवं कमिश्नर जूनागढ़ के कर कमलों में समर्पित किया गया। उल्लेखनीय है पूज्य आचार्य श्री के आशीर्वाद से क्षेत्र पर सदैव जनकल्याण के कार्य होते रहते है।
No comments:
Post a Comment