प्रेयर प्लेटफार्म तैयार
पुणे.. मे एक सोफ्टवेयर कंपनी के माध्यम से एक प्रेयर प्लेटफार्म तैयार किया गया है। वर्तमान में करोना महामारी के संक्रमण से बचने और विश्व शांति के लिए संतों ,गुरुओं की प्रेरणा से और व्यक्तिगत रूप से भी अनेक प्रार्थना जाप विधान पाठ आदि किए जा रहे हैं कंपनी अपनी वेबसाइट www.janjanyojan.com के द्वारा इन सब की जानकारी को एकत्रित कर रही है सब रिकार्ड वेबसाइट पर डाला गया हैं
सभी से अनुरोध किया जा रहा है कि शीघ्र ही सब छायाचित्र सहित इन प्रयासो को वेबसाइट पर रजिस्टर करें और कराएं जिससे भविष्य में हमारे साधु-संतों , गुरुओं एवम सभी के द्वारा विश्व शांति के लिए की गई प्रार्थनाओं का उल्लेख किया जा सके और प्रमाणिक रिकॉर्ड भी रहे साथ ही सबको इसका गर्व भी रहे कि हमने घर रहते हुए अपने राष्ट्र धर्म को निभाया तथा पवित्र भावना से जन जन के कल्याण की मंगल कामना की ।
No comments:
Post a Comment