5 लाख मंत्रो का लक्ष्य पूर्ण

परम पूज्य चर्या शिरोमणि श्री विशुद्ध सागरजी महाराज के मंगल आशीर्वाद एवं पावन प्रेरणा से नमोस्तु शासन सेवा समिति द्वारा करोना विश्व महामारी के संक्रमण से बचने के लिए एवं विश्व शांति की मंगल कामना  के लिए भक्तो  अधिक से अधिक मंत्रो के जाप एवं तनावमुक्त रहकर राष्ट्र समाज के प्रति दायित्व निर्वहन कर रहे हैं भक्त भी अपने गुरुदेव पर श्रद्धा रखते हुए पूर्ण निष्ठां से मन्त्र आरा धना कर रहे हैं। आराधना ,प्रार्थना कर रहें हैं 


अक्षय जैन(उदयपुर )द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार भक्तों  ने गुरुदेव द्वारा द्वारा पांच लाख महामंत्र के जाप का लक्ष्य दिया गया  था  जिसको 400 से अधिक भक्तो ने मात्र 5  दिन में पूर्ण कर दिया 


उल्लेखनीय है आचार्य श्री अपने संघ के साथ एक स्थान पर रहकर स्वयम भी साधना कर रहे हैं 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular