*बाहर फँसे लोगों को पहुँचाया जाएगा उनके अपनो के पास सुरक्षित*
*परम पूज्य आर्यिका 105 श्री सृष्टि भूषण माता जी की पावन प्रेरणा एवं आशीर्वाद से संचालित*
श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट करेगा बाहर फँसे लोगों को सुरक्षित घर तक पहुँचाने में मदद जिला कलेक्टर के साथ हुई मीटिंग
कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण विश्व में आई आपदाओं से भारत भी लड़ रहा है
*और देश दुनिया की जंग को जीतने में श्री आदि सृष्टि कैंसर ट्रस्ट भी अपनी और से हर सम्भव प्रयास में लगा हुआ है*
लॉकडाउन के पहले ही दिन से अभी तक रोज ट्रस्ट की तरफ से गरीब लोगों के भोजन की व्यवस्था और दैनिक चर्या की
जरूरत की वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है
इसके साथ ही राजाखेड़ा जिला धौलपुरर में प्रतिदिन पक्षियों को दाना,बंदरों के लिए रोटी और गाय भैंसों के लिए खल भूसे आदि
की व्यवस्था भी की जा रही है।उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट सदैव ही मानव सेवा के कार्यो में संलग्न रहता है
No comments:
Post a Comment