जिंदगी

 

तेरा क्या नाम जिंदगी

तेरा क्या काम जिंदगी

'श्याम' सदा चलते रहें

तेरा क्या पैगाम जिंदगी

 

जैसा काटो वैसी जिंदगी

जैसा बाँटो वैसी जिंदगी

तेरे हाथ पतवार 'श्याम'

जैसा छांटो वैसी जिंदगी

 

 जिंदगी एक तराना है

जिंदगी एक फ़साना है

'श्याम'क्या तू समझा

जिंदगी एक ठिकाना है

 

जिंदगी एक गीत है

जिंदगी एक मीत है

'श्याम'इसे गाए जा

जिंदगी एक प्रीत है

 

क्या खाना है जिंदगी

क्या पीना है जिंदगी

इतना ही समझे 'श्याम'

क्या सोना है जिंदगी

 

चंद साँसों की सौगात जिंदगी

तेरे-मेरे मन की बात जिंदगी

हँस कर जी ले इसे' श्याम'

तारों भरी है रात जिंदगी

 

 जिंदगी है अमृत प्याला

पाएगा इसको मतवाला

'श्याम'जो जहर बने जिंदगी

कौन बनेगा फिर रखवाला

 

जिसको सबका प्यार मिला

प्रेम भरा व्यवहार मिला

'श्याम'धन्य हुई जिंदगी

अपनो का संसार मिला

 

 ईश्वर का वरदान जिंदगी

प्रभु का ज्ञान जिंदगी

अपने अंदर झांक 'श्याम'

यहाँ का मेहमान जिंदगी

 

कितना प्यारा परिवार

करते रहो परोपकार

'श्याम'जिंदगी दूसरों की

कितना सुदंर ये संसार

 

देश के लिए जीना जिंदगी

देश के लिए मरना जिंदगी

तिरंगे में जो लिपटे'श्याम'

देश के लिए पसीना जिंदगी

 

फूलों सा महकना जिंदगी

पंछियो सा चहकना जिंदगी

'श्याम'हर पल खूबसूरत

हवा सा बहकना जिंदगी

 

श्याम मठपाल, उदयपुर