लगता है बुरी खबरो का मौसम है।

असमय  दिवंगत अभिनेता इरफान खान एवं ऋषि कपूर 

को सादर समर्पित श्रद्धांजलि 

 

हम तो नादान है

हमको नहीं पता

दुनिया के मालिक 

तेरे दिल में छिपा क्या

जिन चिरागों को कभी

है रोशन तूने किया

बेवक्त ही उसे क्यों

फूंक कर बुझा दिया 

जल रही है बस्तियों

है हर सूं धुआँ धुआँ

सहमा हुआ है आदमी 

हर शक्स है परेशां

हो सके तो मालिक 

बस इतना ही बता 

 बच्चे को रूलाकर 

मिलता है तुझे क्या?

 जमीं के रोशन सितारे 

वापस बुला रहा है

अंबर में सितारों की

कोई कमी है क्या? 

 

   ### मीरा ###