घमंड़ न करना जिंदगी मे
घमंड़ न करना जिंदगी मे
जिंदगिया बदल जाती है
आइना वही रहता है यारो
फ़कत सूरते बदल जाती है
***
लोग कहते क्या हे कुछ नही
केवल चाल ही बदल जाती है
यारो केवल डोली वही रहती
दुल्हन ही बदल जाती हे
****
इतना ही नहीं यारो जिदगी मे
एक पलक मे रिश्ते बदल जाती
दिन तो कभी राते होती नही है
दुल्हा तो वही बराते बदल जाती हे
***
मनमोहन पालीवाल कांकरोली
No comments:
Post a Comment