मां ""'"'' सबसे सुरक्षित मां की गोदी इस जग में संतान को मां को देख लो जिसने अब तक नहीं देखा भगवान को नौ महीने तक अपने रक्त से निर्मित करती बच्चे को बाद जन्म के दूध पिलाकर सिंचित करती बच्चे को बच्चे की खातिर नौछावर कर दे निज अरमान को मां को देख लो जिसने अब तक नहीं देखा भगवान को सब कंटक चुनती जाती जो आते बच्चों के मग में इस मां की ममता का कोई मोल नहीं होता जग में कभी ठेस मत पहुंचाना कोई माता के सम्मान को मां को देख लो जिसने अब तक नहीं देखा भगवान को रामबाबू शर्मा 'अकिंचन' जयपुर |
No comments:
Post a Comment