मुनि श्री विद्याभूषण महाराज का चातुर्मास कडहट्टि बेलगांम में
परम पूज्य 108 मुनि श्री विद्याभूषण महाराज का सन् 2020 का चातुर्मास वर्षायोग श्री 1008 शान्तिनाथ तीर्थंकर वसदि कडहट्टि, जिला बेलाम में दिनांक 5 जुुलाई 2020 रविवार को होना निश्चित हुआ है। कडहट्टि ग्राम चातुर्मास समिति से निवेदन किया है कि समस्त श्रावक अधिक से अध्कि संख्या में कलश स्थापन कार्यक्रम में भाग लेकर पुण्य लाभ लें। कार्यक्रम इस प्रकार से रहेंगे- दिनांक 5 जुलाई 2020 रविवार को होगा, नित्य मह पूजन के उपरान्त मुनिश्री के प्रवचन, 10.00 बजे रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11.00 बजे श्रावकों की भोजन व्यवस्था, 12 बजे समस्त श्रावकों द्वारा पंचामृत अभिषेक, 12. 30 बजे दश कलशों की स्थापना और एक भाग्योदय कलश स्थापना संबंधि कार्यक्रम होंगे। विद्वानों व श्रावकों व्याख्यान व दिव्यसागर वडवडे द्वारा संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायगा तथा मुनिश्री के प्रवचन होंगे।
No comments:
Post a Comment