ऑनलाइन प्रतियोगिता*

*श्री दिगंबर जैन महिला महासमिती कुचामन संभाग के तत्वधान में आयोजित हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता*

 

*प्रतियोगिताओं में महिलाओं व बच्चों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा*

 

*महिलाओं की रंगोली व निबंध प्रतियोगिता वहीं बच्चों की भजन व एकल प्रतियोगिता आयोजित हुई,उनकानिर्णय इस प्रकार है:-

 

*निबंध प्रतियोगिता में*

प्रथम स्थान, श्रीमती रीमा सेठी

द्वितीय स्थान, श्रीमती रेखा पहाड़िया

तृतीय स्थान, श्रीमती मंजू द

 

 बच्चों की *भजन प्रतियोगिता* में

सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया,

जिसके लिए सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। 

*रंगोली प्रतियोगिता में*

प्रथम स्थान, रीमा सेठी

द्वितिय स्थान, मंजू बड़जात्या

तृतीय स्थान, मंजू दोषी को मिला

 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular