प्रणाम 

 

कोरोना के योद्धाओं को,

मैं प्रणाम करता हूँ।

 

 लड़ रहा विश्व ,

आज जिस त्रासदी से , 

आगे आएं ,

इन मनुज अवतारों  की ,

भूमिका को सलाम करता हूँ।

 

 उन डॉक्टरों ,

पुलिस अधिकारियों , 

सफाई कर्मचारियों और

 खाना पहुंचाने वाले,

 अनगिनत सेवकों का,

 स्मरण करता हूँ।

 

 कोरोना के योद्धाओं को,

 मैं प्रणाम करता हूँ।

 

 कोरोना के योद्धाओं को,

 मैं प्रणाम करता हूँ ।

 

डर रहा विश्व आज ,

जिस वायरस से ,

घरों में बैठे तमाम ,

बच्चों -बूढ़ों की ,

आशाओं का आह्वान करता हूँ ।

 

 कोरोना के योद्धाओं को,

 मैं प्रणाम करता हूँ।

जीत जायेंगे,

 हम इस लड़ाई में ,

विश्व विजयी अपने,

 योद्धाओं का सम्मान करता हूँ।

 

कोरोना के योद्धाओं को ,

मैं प्रणाम करता हूँ।

 

 

प्रीति शर्मा "असीम "

नालागढ़ हिमाचल प्रदेश

 


 

 




 

 


 



 



 















ReplyReply allForward