तेरी ही भाषा में जवाब देंगे
चीन तेरी कायराना हरकत का,अब मुँहतोड़ जवाब हम देंगे।
वो तो हुए पंचतत्व विलीन,तुझे नहीं पता कैसी मौत हम देंगे।
शांति समझौता एक बहाना ,अब उठ गया विश्वास हमारा।
बहुत समझता चालाक खुद को,कितना दम हम बता देंगे।
माँ का दूध पिया होता अगर,तो दो दो हाथ तुम सामना करते।
गलती बहुत बड़ी,पर हम संस्कारवान गाली माँ को ना देंगे।
पर इतने दयावान हम भी नहीं,की तुझे जान बख्शीश देंगे।
तेरी गद्दारी की सजा,देख सोचा ना होगा तुने हम वैसी देंगे।
अपनी आबादी पर मत कर गुमान,भीड़ महत्व हम ना देंगे।
शेरों की संतान है हम,परिचय तो अपना अब हम तुझे देंगे।
चीटियों को ना कुचला पैरों तले,पर तुझे कुचल अब हम देंगे।
इस बार किसी भी सूरत में,देख माफी तो हम तुझे नही देंगे।
हमारे रहमो करम पलने वाले,कुत्ते की मौत हम तुझे मारेंगे।
मेड इन चाइना का कर बहिष्कार, एकता परिचय हम देंगे।
नहीं थम रहे मेरी आँखों से आंसू,कैसी दर्दनाक मौत दी तूने।
रो रही होगी उसकी माँ,अब और ना किसीको हम रोने देंगे।
उठाए है कुछ अहम फैसले,मरने को मजबूर तुझे कर देंगे।
इतने दिन जी रहा शान से,अब तुझे कैसे जीना सिखा देंगे।
कहती वीणा हम भारतीय है ,तेरी ही भाषा में जवाब देंगे।
संभल सकता तो संभल,तेरी औकात तुझे हम दिखा देंगे।
वीणा वैष्णव "रागिनी"
No comments:
Post a Comment