प्रैक्टिकल लाइफ या हत्या मैं जब भी देखती हूँ एक सूखी नदी को दिल दुखी हो उठता है।हाँ वह एक सूखी नदी ही तो थी ।शायद जब अपने उद्गम से वह चली थी तो आशाओं की बग्घी पे बैठी हुई होगी ।नृत्य करती , गुनगुनाती हुई आगे बढ़ रही होगी। कभी हवाओं संग रेस लगाती हुई शोर मचाती होगी ।कभी तन्वंगी तो कभी बल खाती हुई वह जीवंत नारी सी लगती होगी । ऊपर-नीचे लहराती हुई वह अठखेलियाँ करती हुई लोगों को खुशियां बांट रही होगी।कल-कल की ध्वनि गुंजरित करती हुई पीछे मुड़कर न देखने वाली वह पूरे जोश से बह रही होगी ।जब वह जीवंत होगी , सूर्य रश्मियों संग मिलकर खिलखिलाती होगी।तपन और गर्मी का एहसास भी नहीं होता होगा ।आज समय बदल चुका है --मनुष्य प्रैक्टिकल हो गया है।कभी धाराओं को रोकने की बात करता है।कभी अस्थियों की बारिश करता है।कहीं मंदिरों के सूखे फूलों की गंदगी लाकर बहा देता है ।कभी चमड़ों को साफ करते केमिकल को नालियों से बहा देता है ।कहीं होटलों की गंदगी वाली मोरी,कहीं जली - सड़ी हुई तैरती लाशें।सारे शहर की गंदगी धोते - ढोतेआज सारी नदियाँ मैली हो गयी है ।साफ दर्पण सा जल हो गया है अब मटमैला,जगह - जगह अवरुद्ध करते कपड़े , पत्थर ,ईंटें , रोड़े ,गाद।आगे बढ़ने की गति जब मनुष्यों ने थामी तो दिल के सचमुच टुकड़े - टुकड़े हो गये ।कहाँ लहराती , गुनगुनाती , शोर मचाती थी।अब गंदगी के ढेर पर बैठी , बदबू फैलाती एक मिट्टी का ढेर बन चुकी थी।सबके पाप धोते - ढोते उसका अस्तित्व ही खत्म हो चुका था।आशाओं की बग्घी में सवार थी वह अब निराशाओं के दलदल में धँस चुकी थी।विकास की मातंग गति पर आँसू बहा रही थी।सच कहा जाय तो एक नदी की हत्या हो गयी थी और मनुष्य, वह तो धोखेबाज है ।एक नदी की हत्या कर अब वह दूसरी नदी की तलाश में आगे बढ़ रहा था । यही तो आजकल की प्रैक्टिकल लाइफ है । डॉ कुमुद बाला रिटायर्ड लेक्चरर हैदराबाद तेलंगाना
|
प्रैक्टिकल लाइफ या हत्या
Featured Post
महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न
उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular
-
चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज की दीक्षा शताब्दी वर्ष पर विशेष चारित्र चक्रवर्ती आचार्य शांतिसागर जी महाराज पर तिर्यंचोंकृत...
-
स्मित रेखा औ संधि पत्र 'आंसू से भीगे आंचल पर/ मन का सब कुछ रखना होगा/ तुझको अपनी स्मित रेखा से/ यह संधि पत्र लिखना होगा ' कामायनी ...
-
* नैतिक मूल्यों का बढ़ता अवमूल्यन* *डॉ ममता जैन पुणे* ईश्वर द्वारा रची गई सृष्टि की सर्वोत्तम कृति है मानव क्योंकि मानव एक बौद्धिक व ...
-
जैन संतों की चर्या से प्रभावित होकर आज मिसेज यूनिवर्स 2019 सविता जितेंद्र कुम्भार निर्यापक श्रमण मुनि श्री वीर सागर महाराज जी ससंघके चरणों म...
-
जैन अल्पसंख्यकों का हिंदी साहित्य में योगदान डॉ संध्या सिलावट भारत एक हिन्दू बहुल राष्ट्र है। इसमें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम 199...
No comments:
Post a Comment