'नया जमाना'
नया जमाना राम का मन में रक्खो राम
पुरी अयोध्या में हुआ शुरू राम का काम
नया जमाना राम का पिछले में भी राम
हमसब में यदि राम है नया करें कुछ काम
भाई बहना प्रेम का अनुपम यह त्यौहार
राखी की शुभकामना सभी करो स्वीकार
सबको शिक्षा हो सुलभ नया जमाना आज
बिन शिक्षा के ना बढ़े कोई सभ्य समाज
डिजिटली शिक्षा हुई नया जमाना दौर
पहले दुनिया और थी अब दुनिया कुछ और
कवि भी कंप्यूटर हुआ मोबाइल में काव्य
ऑनलाइन भेजा करे अब सबकुछ संभाव्य
काव्य गोष्ठी से जुड़े सारे रचना कार
नया जमाना पर लिखो बनो सफल किरदार
कविता को दो दिन चुने बुधवार रविवार
काव्य गोष्ठी सफल हो दुआ करें हर बार
आनंद काव्य पटल पर फैल रहा सर्बत्र
क्या आनंद से बड़ा है कोई प्रशस्ति पत्र
निभा रहे हैं शान से सारे रचनाकार
साहित्य हेतु मंच पर अपना एक किरदार
रामबाबू शर्मा
जयपुर
No comments:
Post a Comment