आने वाला पल
समय की अंगुली पकड़
कर रहा मंज़िल का सफर
लड़खड़ाते हुए दौड़ता
मुझे संभाले आने वाला पल
आशाएं हम लगाए
बुझेगी दिल की प्यास
आने वाला पल पाए
सफलता प्रथम प्रयास
हर पल जीवन का नया
लाए नई जीवन आस
उम्मीद आने वाले पल से
लाए प्रकाश और उल्लास
तूफान में हो जिंदगी अगर
साहिल बने आने वाला पल
गुजरने को बेताब मगर
मसरूफियत में मचलते पल
वक्त के तकाजो की समझ
बुन रही हूं एक एक पल
बन सवर के मै तैयार
मिलने को आने वाला पल
उदयपुर
No comments:
Post a Comment