पिता का दर्द






पिता का दर्द

 

माँ सिर्फ 9 महिने कोख मे रखती

दिमाग में उम्र भर रखता है पिता 

माँ बच्चो पर है ममता है लुटाती 

जीवन न्योछावर करता है पिता 

जिससे है घर संसार है चलता

दिन भर खपता उसके लिये पिता

हम सब तो घर मे चैन से रहते

उधर मेहनत सदा करता है पिता 

पल पल बच्चों को खुशियाँ देता

हर पल टूटता है वहाँ पिता 

माँ पर तो सभी है प्यार लुताते

हाशिये पर रह जाता है पिता

माँ के आंसू है सभी को दिखते

हर पल टूटता नही दिखता पिता 

बच्चों की खुशियों की खातिर

मेहनत करता है एक पिता 

घर भर के सबके कपड़े आते 

और सुखा रह जाता है पिता

सारे खिलौने बच्चो को देता 

सारे पैसे खर्च कर जाता है पिता

अपने बच्चों को आगे बढ़ाने 

सतत प्रयास करता है पिता 

सब लोग उसे कोसते रहते 

पर अपना दर्द छुपाता है पिता

सब लोग अपने आंसू है बहाते 

पर अपने आंसू छूपाता  है पिता ।।

    अभय चौरे हरदा मप्र


 

 



 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular