जीवन
जिसकी वाणी बोली
में मिठास,नम्रता,
सभ्यता होती है,
उस के जीवन में
भव्यता एवं दिव्यता
होती है।
प्रशंसा करनी हो तो
दिल से करे, और
प्रतिक्रिया विवेक से दे,
वरना समझदारी यही है
कि बोलने के बजाए
मौन ही बेहतर है।
एक *मास्क* 
प्यार, स्नेह और
विश्वास का भी
पहन लीजिए..
ताकि घृणा और
नफरत के
*वायरस*
एक- दूसरे मे
ना फैल सकें।
राजकुमारी
No comments:
Post a Comment