क्या है आजादी का मतलब

2020 का हिन्दुस्तान.....


देखो देखो ज़रा आंखें खोल कर,
ये है मेरा,नए साल का जहां...
किसी शैतान बिगड़े बच्चे सा लगता है,
आन बान शान जान इसकी पहले सी कहां?
ये है मेरा 2020 का हिन्दुस्तान....


कभी कोरोना महामारी से जुझता भारत,
तो कभी टिक टोक बेन से रूठना भारत!
चाईनीज उत्पादों का विरोध करता भारत,
तो कभी बाढ़,भूख,रक्त की कमी दे लड़ता भारत!
ये है मेरा 2020 का हिन्दुस्तान...


कोई एसी कार में घूमता दिखता,
तो कोई रिश्वत लिए कोडियो में बिकता,
कभी मजदूर बेचारा हजारो मील पैदल चलता,
तो कभी पायलट गहलोत संग भिड़ता!
ये है मेरा 2020 का हिन्दुस्तान...


बिजली का बिल तो नहीं हुआ माफ़,
ईएमआई माफ़ के जासे का हुआ पर्दा फाश!
पानी भरा गड्ढों में, सड़के यूहीं टूट गई
एक मौत तो पेड़ गिरने से मेरे मोहल्ले में ही हो गई!
ये है मेरा 2020 का हिन्दु…
[10:11, 02/10/2020] Kiran Khatri: विषय - प्रेम का जीवन में महत्व
विधा - कविता



मेरे जीवन में प्रेम का मतलब?
सवाल बहुत उलझा सा है...
महत्व तब दर्शाया जाता है,
जब पहले निभाया जाता है!


मेरे जीवन में प्रेम का मतलब,
शायद एक अदृश्य ताकत है,
जो साथ है हमेशा,दिखती नहीं,
जो रहती सदा है,पर जताती नहीं!


मेरे जीवन में प्रेम का मतलब,
एक छाया है,जो हमेशा साथ है!
बारिश और छाते का जैसे प्यार है,
गुरुद्वारे में जैसे मांगी गई कोई आस है!


मेरे जीवन में प्रेम का महत्व?
अंधेरे में शायद उजाला है,
चिंता में इक संतुष्टी है....
आसमान में जैसे पक्षी है...
नीले गगन में जैसे बिजली है!


मेरे जीवन में प्रेम का महत्व?
शब्दों में बयां हो सकता नहीं,
कविता में लिखा जा सकता नहीं...
क्युकी महसूस हुआ है यह सदा,
पर प्रेम मुझे कभी हुआ नहीं..!
पर प्रेम मुझ से कभी हुआ नहीं..!
पर प्रेम किसी ने मुझे किया नहीं..!


किरन खत्री,
उदयपुर


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular