*वैश्विक राम महोत्सव भव्यता से सम्पन्न
विजय दशमी के शुभ अवसर पर, *राम चरित भवन* द्वारा 17 October 2020 शनिवार से 25 October तक *वैश्विक राम महोत्सव* के कार्यक्रम का आयोजन किया। हर दिन भिन्न-भिन्न प्रवृत्तियां थीं। इन में मुख्य थीं:
जाने माने वक्ताओं के वक्तव्य
राम काव्य पठन
ग्लोबल रामायण क्विज़
राम काव्य पीयूष का विमोचन
राम चरित भवन अमेरिका के तत्त्वाधान में वैश्विक राम महोत्सव में विश्व के शताधिक विद्वानों ने विविध भूमिका मे सहभागिता की। सर्व श्री शैल अग्रवाल (यू के) हरिहर झा(आस्ट्रेलिया) आरती गोयल (यू ए ई) शार्दूल नोगजा (सिंगापुर) शैलजा सक्सेना (कनाडा) विनोद राना (यू के) उषा मेहरा (यू एस ए ) मनोहर लेले (डलास) डॉ नीलम जैन मधु चतुर्वेदी प्रभु मिश्र राम लक्ष्मण गुप्त विनीता मिश्रा दीपा रस्तोगी अंशु टण्डन (भारत )आदि अनेक मनीषियों ने सहभागिता की .. ग्लोबल रामायण क़्विज में 612 प्रतिभागियों ने भाग लिया।राम काव्य पियूष काव्य संग्रह में भगवन राम एवं रामायण से सम्बंधित 13 देशों के 123 कवियों की कविताओं का प्रकाशन हुआ संगोष्ठी संयोजक श्री ओम गुप्ता (अमेरिका) के कुशल संचालन एवं संयोजन में नव दिवसीय कार्यक्रम अति भव्यता से सम्पन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment