पुणे
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज जी एवं गणिनी आर्यिका ज्ञानमती माताजी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।
प्रातःकालीन वेला में भगवान का अभिषेक,शांतिमंत्रों के साथ शांतिधारा एवं पूजन किया गया 48 सजे हुये दीपको से जूम द्वारा भक्तामर स्तोत्र का पाठ एवं गुरु भक्ति की गई
शुभारंभ डा.ममता जैन द्वारा मंगलाचरण से किया गया श्री मति प्रीति जैन गुणमाला जैन श्री मति मीना जैन श्वेता जैन रिचा जैन.एवं श्री मनीष सुविधा जैन द्वारा करते हुए भावाजंलि समर्पित की गई विदुषी डा. नीलम जैन ने अपने विचार प्रगट करते हुये आचार्य श्री एवं पूज्य आर्यिका ज्ञानमती माताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला उन्हें युग की धरोहर और जैन समाज का महाभाग्य बताते हुए उनके बहुआयामी योगदान को स्तुत्य बताया शुभचिंतक फाउण्डेशन के माध्यम से सेवाभावी कार्य भी संपन्न किये गयेl।आरती डा.विपिन निरुपमा जैन अतुल जैन मोहित जैन विलास जयेश शाह संदीप जैन विमला जैन नीति जैन स्मिता आलोक जैन पुष्पा काले वैशाली जैन वर्षा जैन द्वारा कराई गई संयोजन डा.ममता जैन द्वारा किया गया तकनीकी दायित्व अक्षय जैन ने संभाला।सकल जैन समाज मगरपट्टा द्वारा जूम पर भी सभी ने झूम झूम कर भक्ति की एवं दोनोँ संतों के दीर्घायुष्य की कामना की ,,,,,,
No comments:
Post a Comment