अजमेर में आचार्य श्री का 75 वा अवतरण दिवस 






अजमेर में आचार्य श्री का 75 वा अवतरण दिवस 

-------------------------------------------

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवं युवामहिला संभाग अजमेर के तत्वावधान में  संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 75 वे अवतरण दिवस  शरद पूर्णिमा के अवसर पर समिति सदस्यों द्वारा कीर्ति स्तंभ पर 75 दीपक प्रज्वलित कर आरती की गई व भजन गाकर आचार्य श्री के अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई अंत मे गुरुवर जयवंत हो उदघोष से वातावरण को गुंजायमान किया गया 


 

 



 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular