प्रेम सदा जिंदा रहता है
दशक उम्र के बीत जाए
जवानी पर चांदी चढ़ती जाए
शहर बदल ले जीने के सलीखे
मेरी यादो से दूर जाएगी कैसे
प्रेम सदा जिंदा रहता है मिटाएगी कैसे
जीवन की हजार समस्याएं
दुनियादारी की समझाइशे
मौसम पर चढ़ जाए धुंध की चादर
जो लम्हा जी लिया उसे भूलाएगी कैसे
प्रेम सदा जिंदा रहता है मिटाएगी कैसे
हर ख्वाहिश पर भगवान बदलते
हर मौके पर रिवाज बदलते
दिल तो तेरे पास भी एक ही है
सासो पर लिखा था नाम बदलेगी कैसे
प्रेम सदा जिंदा रहता है मिटाएगी कैसे
गरिमा खंडेलवाल
उदयपुर
No comments:
Post a Comment