विदिशाः
शीतलधाम पर संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज का75 वां जन्म दिवस मुनि श्री समतासागर जी महाराज एवं ऐलक श्री निश्चयसागर जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया।
प्रातःकालीन वेला में भगवान का अभिषेक,शांतिमंत्रों के साथ मुनि श्री के मुखारविंद से शांतिधारा एवं भक्ती संगीतमय पूजन,आचार्य छत्तीसी विधान के साथ 75 सजे हुये दीपक प्रतियोगिता आयोजित की गई एवं कार्यक्रम का समापन भक्ती मय आरती के साथ सांयकाल संपन्न हुआ।
श्री शीतलधाम एवं चातुर्मास कमेटी के प्रवक्ता अविनाश जैन ने वताया कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण श्री मति अंजना जैन एवं श्री मति सुनिता उत्सव के आचार्य श्री के प्रति भाव समर्पण गीत से प्रारंभ हुआ एवं समाज सेवी श्री अतुल शाह एवं डा. सरस जैन डा. संजय जैन के द्वारा दीप प्रज्जवलन से किया गया इस अवसर पर श्री हृदयमोहन जैन,डा. राजीव चौधरी ने अपने विचार प्रगट करते हुये आचार्य श्री के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। दौपहर में धर्मसभा श्री पारसनाथ जिनालय राम द्वारा पर हुई। इस अवसर पर जैन मिलन गुरुवर ने शीतलधाम पर मिष्ठान वितरण एवं माधवगंज चौराहे पर खीर का वितरण किया। एवं समाज के द्वारा सेवाभावी कार्य संपन्न किये गये।
अविनाश जैन
No comments:
Post a Comment