एलाचार्य अतिवीर जी का आगरा में हुआ मंगल प्रवेश


त्रिलोक तीर्थ प्रणेता पंचम पट्टाचार्य परम पूज्य गुरुवर आचार्य श्री 108 विद्याभूषण सन्मति सागर जी महाराज के परम प्रभावक प्रियाग्र शिष्य परम पूज्य एलाचार्य श्री 108 अतिवीर जी मुनिराज का उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी मथुरा में साधनामयी व ज्ञानवर्धक मंगलमय चातुर्मास संपन्न करने के पश्चात् आगरा स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर, एम. डी .जैन इण्टर कॉलेज, हरीपर्वत में दिनांक 29 नवम्बर 2020 को प्रथम बार मंगल प्रवेश हुआ|

आगरा दिगम्बर जैन परिषद् व श्री दिगम्बर जैन शिक्षा समिति, आगरा के तत्वावधान में अनेक गुरुभक्तों के साथ पूज्य एलाचार्य श्री का मंगल विहार श्री दिगंम्बर जैन मन्दिर, सिकंदरा से प्रारम्भ हुआ| मार्ग में जगह-जगह समाज श्रेष्टियों व धर्मानुरागी बंधुओं ने एलाचार्य श्री का मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया| एम. डी. जैन इण्टर कॉलेज से पहले आचार्य श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज के संघस्थ साधुओं ने एलाचार्य श्री की अगवानी की तथा क्षेत्र पहुंचने पर समस्त समाज ने पाद-प्रक्षालन व मंगल आरती कर भावभीना स्वागत किया| श्री जिनेन्द्र प्रभु की वंदना के पश्चात वहां पूर्व विराजित गुरुभ्राता सल्लेखनारत परम पूज्य आचार्य श्री 108 मेरु भूषण जी महाराज एवं परम पूज्य आचार्य श्री 108 विनम्र सागर जी महाराज ससंघ से मंगल वात्सल्य मिलन हुआ| मुनिसंघ के मध्य विभिन्न विषयों पर तत्वचर्चा संपन्न हुई| 

ज्ञातव्य है कि आगामी 20 दिसम्बर 2020 को आचार्य श्री 108 मेरु भूषण जी महाराज के कर-कमलों द्वारा एलाचार्य श्री के आचार्य पद प्रतिष्ठापन समारोह का भव्य आयोजन आगरा में आयोजित होने जा रहा है|

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular