राष्ट्रीय महिला महासमिति मध्याचल द्वारा 75 वा स्वतंत्रता दिवस राजस्थान अंचल के जयपुर के संभागों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर सदस्याओ ने शीला डोडिया (राष्ट्रीय अध्ययक्ष ) एवं शालिनी बाकलिवाल ( अध्ययक्ष राजस्थान ) के निर्देशानुसार तिरंगा फहराया ,राष्ट्र गान गया तथा देश हित के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा की । मिष्टान्न वितरण भी किया गया ।
No comments:
Post a Comment