अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं अतनु दास ने प.पू. श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनिराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया

पद्मश्री एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय तीरंदाज खिलाड़ी दीपिका कुमारी एवं अतनु दास ने राष्ट्रगौरव प. पू.श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनिराज के दर्शन कर आशीर्वाद ग्रहण किया।इसी संदर्भ में मुनि श्री ने कहा कि हम अपने भविष्य के बारे में जो कल्पनाएँ करते हैं, जो सोचते हैं उसी अनुरूप हमारे प्रयत्न होते हैं, तब कहीं हम उज्जवल भविष्य को पाते हैं जिसकी हमने कल्पना की थी।आप जिस सफलता को पाना चाहते है,सच्चाई से हर वक्त जिसकी इच्छा करते हैं और तन-मन-धन से जिसके लिए प्रयत्न करते है वह सफलता आपके लिए एक दिन ठोस यथार्थ बन जाती है।इसी का नाम पुरुषार्थ है।

मुनि श्री ने कहा कि ऐसे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हमारे देश के गौरव है। दीपिका कुमारी एवं अतनु दास के लिए मुनि श्री ने आशीर्वाद दिया कि वह ऐसे हैं अपने देश का नाम रोशन करते रहे, एवं सच्चाई और आदर्शता के पथ पर चलकर मिसाल स्थापित करते रहें। श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर अप्पर बाजार रांची में नित्य प्रतिदिन रयणसार एवं तत्वार्थसूत्र पर व्याख्यान माला मुनि श्री मुखारबिंद से चल रही है।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular