प. पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला--

--------------------------

हमने अपने पाठकवर्ग के लिए इस अंक से एक ऐसे स्तम्भ का समारम्भ किया है, जो निस्सन्देह, भाषा के क्षेत्र में एक ''मील का पत्थर" सिद्ध होगा। ऐसा इसलिए कि इस स्तम्भ के अन्तर्गत उन शब्दों और वाक्यों की शुद्धता और उपयुक्तता बतायी जायेंगी, जिनसे हमारा समाज परिचित रहते हुए भी, उनके शुद्ध प्रयोग के प्रति सजग रह नहीं पाता।

     इस अंक से प्रतिष्ठित व्याकरणाचार्य, भाषाविद्, भाषाविज्ञानी तथा समीक्षक आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय, प्रयागराज हमारे पाठकवर्ग को शुद्ध और उपयुक्त शब्द-प्रयोग के प्रति जागरूक करेंगे। आप गम्भीरतापूर्वक 'आचार्य पं० पृथ्वीनाथ पाण्डेय की पाठशाला' में अध्ययन करते हुए, अपने 'शब्दज्ञान' का विस्तार करें

डा. ममता जैन

सम्पादक.. श्रीदेशना

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular