मर्यादा

1-

मर्यादा  देती सदा, सबको मान  अपार ।

नेक काम तो कीजिए,खूब मिलेगा प्यार ।।

2-

मर्यादा से ही मिले,मानव को सम्मान ।

दुख सारे ही दूर हों, मिले सुखी संतान।। 

3-

मर्यादा में सब रहें, सदा रखें यह ध्यान।

प्यार सभी से ही करें, तभी मिलेगा मान ।।

4-

राम राम के जाप से ,  मिटता है अभिमान ।

मन के दूर विकार हों , खूब मिले सम्मान ।।

5 -

मर्यादा से इस धरा ,  मिलता अतुलित प्यार ।

जीवन हो जाता सफल,सभी

करें सत्कार ।।


डॉ. राजेश कुमार जैन

 श्रीनगर गढ़वाल 

उत्तराखंड

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular