मानक एकडमी में ज्योति मिश्रा जी की काव्य संकलन
आदरणीय मुख्य अतिथि मीना भट्ट जी के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ ।
अध्यक्ष डाॅ-राजलक्ष्मी ने ज्योति जी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
विशिष्ट अतिथि भावना दीक्षित जी ने कहा लेखन एक कला है।
इस अवसर पर डाॅ-आर.एल.शिवहरे,आदरणीय भट्ट जी,राजेश मिश्रा जी उपस्थित थे।
संचालन चन्द्रा दीक्षित जी ने किया।
इस अवसर पर तृप्तिजी,उषा जी,अर्चना जी ,प्राची, पलक,मिथलेश, अजय आदि की गरिमामय उपस्थिति थी।
No comments:
Post a Comment