गाओ गाओ हे खुशी के गीत हमारे घर हर आए।
गाओ गाओ हे खुशी के गीत हमारे घर हर आए।
1. सो गए दरबारी सारे सो गया जग सारा जी
परम पिता ने जेल के अंदर रूप बाल का धारा जी
सिखाने सही सनातन रीत हमारे घर हर आए।
2. जब पापों से पापियों ने बढा धरा का भार दिया
तीन लोक के मालिक ने फिर कृष्ण का अवतार लिया
वे तो करने धर्म की जीत हमारे घर हर आए
3. चला सुदर्शन चक्र उनका ऐसा कत्लेआम किया
दुराचारियों का फिर जग से बिल्कुल काम तमाम किया
भगतों के बनकर मीत हमारे घर हर आए
4. जिसने उसको ध्याया पाया उसने ही गिरधारी को
जगबीर कौशिक बसा हिय में प्यारे कृष्ण मुरारी को
करो दिल से सभी प्रीत हमारे घर हर आए
जगबीर कौशिक
No comments:
Post a Comment