तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी का स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव
तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी का स्वर्णिम जन्म जयंती महोत्सव अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 365 दिन तक अति भव्यता के साथ भिन्न भिन्न नगरों मे आयोजित होगा इस नए अंदाज के महोत्सव मे भक्तगण घर में रहते हुए भी सभी कार्यक्रमों मे सहभागिता कर सकेंगे ,वर्षभर चलने वाले इस महोत्सव मे ऐसे 50 व्यक्तियों का चयन किया जाएगा जो उत्कृष्टता से कार्यक्रम करेंगे .
2 सितंबर 2022 को समर्पित भक्तों को गुरुदेव के सानि न् धय मे सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा । मुख्य संयोजक सौरभ जैन मोटिवशनल स्पीकर है ,,आयोजक श्री दि. जैन सिद्ध क्षेत्र महावीर तपोभूमि उज्जैन म0 प्र 0 है । दिनांक 1 सितंबर 2021 से 1 अगस्त 2022 तक कार्य क्रम संचालित होंगे । इस महोत्सव को लेकर सर्वत्र उत्साह है ,..
No comments:
Post a Comment