स्वतंत्रता दिवस पर विशेष..............शहीदों को नमन

रमाकांत


सरहद के रख वालों को, सीमा के सभी जवानों को। 

आन वतन मिटने वाले, अमर शहीद परवानों को। 

शत शत वंदन शत-शत वंदन


जब जब देश पर संकट आया, वीरों ने जान गवाई है। 

मातृभूमि की रक्षा खातिर, प्राणों की भेंट चढ़ाई है ।

प्राण न्योछावर करने वाले, उन जोशीले दीवानों को। 

शत शत वंदन शत-शत वंदन


जो तूफां से भिड़ जाते हैं, जो गीत वतन के गाते हैं। 

सीमा पर सीना तान खड़े, जो बारूद से बतियाते है।

भारत भूमि के रणं बांकुरे, देशप्रेम मतवालों को। 

शत शत वंदन शत-शत वंदन


उर में ज्वाला जलती है, बाजू रोज फड़कते हैं ।

हर जांबाज के सीने में ,शोले गर्म भड़कते हैं ।

राष्ट्रप्रेम की धारा में, बहते उनके जज्बातों को ।

शत शत वंदन शत-शत वंदन


रग रग में रक्त मचलता है, सीमा पर शीश चढ़ाने को। 

जो आंख दिखाये भारत को, उसे नाकों चने चबाने को। 

शीशे अर्पण करने वाले, जोश जज्बा बलिदानों को…

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular