बोस का जोश

 



आओ हम सब मिलकर सच्ची गाथा गाते हैं 

रखा जोश में होंस बोस की कथा सुनाते हैं

1. अंग्रेजों की नींव रखी बर्बादी की उसने

क्या खूब बजाई शहनाई आजादी की उसने

तरह-तरह से उन सबके  छक्के छुड़वाते हैं

2.  आजादी के लिए दाँव पर जान लगाई थी

सब गोरों की उसने भाई नींद उड़ाई थी

शक्तिशाली हिंद की सेना बोस बनाते हैं

3. धन दौलत घर बार आपने देश की खातिर छोड़ा

खूब दौड़ाया रण में अपना आजादी का घोड़ा

उन महान आत्मा को श्रद्धा से शीश नवाते हैं

4. आए कोई मुसीबत आप जरा सा हँस देना

आजादी मैं दूंगा मुझे तुम खून बस देना

जय हिंद के फौजी दुश्मन को मार भगाते हैं

    जगबीर कौशिक

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular