लो आया राखी का त्यौहार



लो आया राखी का त्यौहार,

बरसे भाई बहन का प्यार, 

कच्चे धागों में बसता है, 

सुहाने रिश्तो का संसार,

लो आया राखी का त्यौहार-2


बहना नेह भरी रंगोली, 

माथे चंदन अक्षत रोली, 

कलाई पर बांध रही है, बहना अपना प्यार

,लो आया राखी का त्यौहार-2

गंगाजल सा पावन नाता, सद्भावों के पुष्प खिलाता, 

जिसकी खुशबू से महके, मन का आंगन घर बार,

लो आया राखी का त्यौहार-2

सुख दुख हाल पूछे बहना, खूब कमाओ सुख में रहना, 

राखी के धागों में सिमटा, बहना पावन तेरा प्यार,

लो आया राखी का त्यौहार-2


रमाकांत सोनी नवलगढ़


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular