कोरेगांव पार्क, 29 सितंबर (आ.प्र.)
पृथा फाउंडेशन के वार्षिक उत्सव दिवस के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक सम्मान समारोह का आयोजन कर एक बड़ी पहल की गई. यह पहल न केवल नारी शक्ति बल्कि साहित्य और सामाजिक कार्यों का जश्न मनाने की भी थी. यह कार्यक्रम 26 सितंबर को पुणे के कोरेगांव पार्क में आयोजित किया गया था. इस अवसर पर पृथा फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष मीनाक्षी भालेराव ने कहा कि वह 20 वर्षों से, वह पुणे में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए लगन से काम कर रही हैं. नवोदित कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए पहचानने और प्रोत्साहित करने वाला एक मंच बनाने में उनका प्रयास सराहनीय है. इस कार्यक्रम में विभिन्न पृष्ठभूमि के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मोहन जोशी थे तथा विशेष अतिथि कामगार सेना और माथाड़ी संघ, एनसीपी पुणे की अध्यक्षा वैशाखा गायकवाड़, दैनिक आज का आनंद के प्रबंध संपादक आनंद अग्रवाल, लेखिका डॉ.नीलम जैन, विमाननगर महिला क्लब की बॉबी करनानी, आर्ट कल्चराटी के संस्थापक कोमल जैन और कुमार वैभव शामिल थे.
जीवन के सभी क्षेत्रों से विभिन्न कला रूपों और कलाकारों का पोषण करने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए एक प्रमुख संगठन के रूप में वे एक साथ कला संस्कृति का नेतृत्व करते आ रहे हैं अन्य अतिथियों में सुनील, अनुराधा चिचंवड़े शीतल बिनयानी, परिमल सर, निशान्त सोमानी, प्रतिष्ठा सोमानी, टीकम शेखावत, दीप्ति शेखावत, संगीता तिवारी और नीलम जाधव उपस्थित थे. सम्मानित अतिथि के रूप में कोमल सागरे, बाबा गोलन्दाज, विनीत शंकर, व्योमा गोरे, डॉ रंजीता बिन्दरा, आरजे निसर्ग, डॉ. ममता जैन, रूपाली साइखेड़कर, सीमा तनवर, सेजल राय, शुभांगी गोले , हुमायूं कबीर, सुनीता तोमर, नेहा वर्मा मदान एवं पंकज झा तथा जिया बागपति शामिल थे.
पुणे में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ बेहतरीन कलाकार शामिल हुए.यह शाम भावपूर्ण कविता और संगीत प्रदर्शन के साथ अपने चरम पर पहुंच गई जिसने उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. खास बात यह है कि यह कोविड -19 प्रतिबंधों और लॉकडाउन के बाद लाइव आयोजित किया जाने वाला अपनी तरह का एक अनूठा उत्सव था, इस आयोजन के उत्साह और आकर्षण में इजाफा हुआ.
https://www.eaajkaanand.com/Encyc/2021/9/30/PRUTHA-FOUNADATION-KOREGAON-PARK.html
No comments:
Post a Comment