लीजिए संकल्प हिन्दी के जयघोष का
मैं..... (अपना नाम, शहर व राज्य का नाम) से भारत का/की निवासी हूँ और मुझे अपनी भाषा हिन्दी पर गर्व हैं। मैं अपने हस्ताक्षर हिन्दी में करूँगा/करूँगी, हिन्दी भाषा का यथासंभव प्रचार-प्रसार करूँगा/करूँगी। इसी के साथ, अपने बच्चों, रिश्ते-नातेदारों एवं मित्र संबंधियों को हिन्दी के वैभव से परिचित करवाने के लिए मातृभाषा उन्नयन संस्थान को समर्थन प्रदान करते हुए साथ कार्य करूँगा/करूँगी।
जय हिन्दी
उक्त वीडियो को रिकॉर्ड करके 9406653005 पर शीघ्रता से व्हाट्सअप्प कीजिए
क्या आप भी अपने शहर में कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दी महोत्सव 2021 का हिस्सा बनना चाहते हैं?
मातृभाषा उन्नयन संस्थान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हिन्दी महोत्सव का आयोजन कर रहा हैं, जिसमें हिन्दी माह (सितम्बर) में प्रत्येक दिन अलग-अलग ग्राम, नगर, प्रान्त में विभिन्न छोटे-बड़े आयोजन होंगे। निःसन्देह कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते बहुत अधिक संख्या में लोगों की उपस्थिति नहीं हो सकती किन्तु 25-50 लोगों के मध्य भी काव्य उत्सव, गोष्ठी, संवाद, व्याख्यान, प्रतियोगिता, नाटक, सम्मान, हस्ताक्षर बदलो, पुस्तक विमोचन, पुस्तक चर्चा, विद्यालयों में कार्यक्रम इत्यादि छोटे आयोजन हो सकते हैं।
इस सन्दर्भ में यदि आप भी अपने शहर में इस तरह का कोई हिन्दी प्रचार का कार्यक्रम आयोजित कर हिन्दी महोत्सव 2021 में सहभाग करना चाहते है तो कार्यक्रम, दिनांक व स्थान की जानकारी सहित शीघ्रता से सूचित कीजिये। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के केंद्रीय इकाई आयोजन के बैनर का डिजाइन, पोस्टर इत्यादि आपको समय पर भेज पाएँ।
आप 9893877455 पर कॉल करके अथवा 9406653005 पर व्हाट्सअप्प के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।
No comments:
Post a Comment