छत्तीसगढ़ में रचा नया इतिहास,

 , संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज  के मंगल आशीर्वाद से परम पूज्य, परम तपस्वी, राष्ट्रसंत मुनि श्री 108  चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा की  द्वितीय  पुण्यतिथि पर श्री 1008 कल्पद्रुम महामंडल विधान विश्व शांति यज्ञ  श्री आदिनाथ  नवग्रह पंच बलयती दिगंबर जैन मंदिर  भाटापारा छत्तीसगढ़ में सानंद संपन्न हुआ, पूरी छत्तीसगढ़ की जैन समाज ने इस विधान में आकर के  वास्तुविद ज्योतिषचार्य श्री भरत शास्त्री जी इंदौर के सानिध्य एवं मार्गदर्शन में यह विधान सानंद संपन्न हुआ। जिस की कुछ झलकियां आपको प्रेषित कर रहे हैं। विधान का सौभाग्य पारस चैनल के प्रथम चेयरमैन डायरेक्टर प्रकाश सुमनलता मोदी मोदी परिवार भाटापारा को प्राप्त हुआ।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महावीर तपोभूमि उज्जैन में द्वि-दिवसीय विशिष्ट विद्वत् सम्मेलन संपन्न

उज्जैन 27 नवम्बर 2022। महावीर तपोभूमि उज्जैन में ‘उज्जैन का जैन इतिहास’ विषय पर आचार्यश्री पुष्पदंत सागर जी के प्रखर शिष्य आचार्यश्री प्रज्ञ...

Popular